विधिक साक्षरता शिविर हुआ आयोजित

भैंसदेही:- नगर के सी०एम० राईज विद्यालय के आदिवासी पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास में तहसील विधिक सेवा समिति भैंसदेही द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राकेश पाटीदार जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भैंसदेही विशिष्ट अतिथि श्री वासुदेव कोसे अभिभाषक, वरिष्ठ अभिभाषक श्री राजेश गांवडे, श्रीमती अंजलि जाटव टिटारिया अभिभाषक श्री संदीप राठौर प्राचार्य सी०एम० राईस विद्यालय भैंसदेही श्री जगदीश सनोडिया लिपिक श्री योगेश टिटारिया उमाशि, श्री प्रीतम सिंह कतरौलिया, श्री संजय दांगे अधीक्षक आदिवासी पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भैंसदेही, श्री नितेश मालवीय कीडा शिक्षक श्री योगेश बेले. श्री रमेश, श्री सहदेव एवं श्री दीपक सिंह ठाकुर एवं आदिवासी पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भैंसदेही के छात्रगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुये ।

मुख्य अतिथि महोदय द्वारा एवं श्री वासुदेव कोसे अधिवक्ता द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विधिक संबंधी जानकारियां प्रदान करते हुये न्यायालय की कार्य प्रणाली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात् आमंत्रित अतिथियों विद्यालय परिवार एवं वद्यार्थियों ने सयुक्त रूप से छात्रावास प्रागंड में पंच-ज अभियान के तहत वृक्षारोपण किया कार्यक्रम के अंत में श्री संदीप राठौर प्राचार्य सी०एम० राईज स्कूल भैंसदेही एवं श्री संजय दांगे आदिवासी पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भैंसदेही द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।