विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
भैंसदेही -आदिवासी छात्रावास सवालमेढा में विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश सु श्री उषा उइके वरिष्ठ अधिवक्ता बी डी कोसे राजेश गावडे जगदीश सनौडिया सहित अन्य उपस्थित थे न्यायाधीश सु श्री उइके ने बच्चों को बालकों के सरक्षण अधिनियम एवं किशोर एक्ट के बारे में विस्तार से बताया न्यायाधीश उइके ने बड़ी ही बारीकी के साथ में सरल एवं सहज भाषा मे बच्चों से खुलकर बात की बच्चों ने भी न्यायाधीश से जिज्ञासावश प्रश्नों को पूछा अधिवक्ता बी डी कोशे ने यातायात नियमों के बारे में बताते हुए हेलमेट का प्रयोग एवं दड आदि के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया  शिविर में इस मौके पर हायर सेकेंडरी विद्यालय सावलमेढा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं छात्रावास अधीक्षक अशोक लोखंडे उपस्थित थे l