सुशासन दिवस के रूप में मनाई स्वर्गीय अटल जी की जयंती
*सुशासन दिवस के रूप में मनाई स्वर्गीय अटल जी की जयंती*
*नगर परिषद के सभाकक्ष में हुआ आयोजन*
भैंसदेही:-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती यहां सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।नगर के नगर परिषद कार्यालय के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री राहुल चौहान उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अटल जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।नगर परिषद भैंसदेही के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी का जीवन सदैव प्रेरणादाई रहा है सुशासन की कल्पना को वे सदैव साकार करना चाहते थे और उनकी इच्छाशक्ति से उन्होंने हमारे देश का नाम कई क्षेत्रों में रोशन किया वह असाधारण प्रतिभा के धनी थे। जिला महामंत्री राहुल सिंह चौहान ने स्वर्गीय अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला।इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का लाइव संबोधन भी सुना गया ।इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष साबिर अंसारी,किसान मोर्चा अध्यक्ष माधवराव वडूकले,शेख इरशाद,बबलू ठाकुर,योगेश भुस्कुटे,अंकित राजूरकर,जुबेर अंसारी सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।