लाडली बहना योजना: लाभार्थियों को वितरित किए गए स्वीकृति प्रमाण पत्र
लाडली बहना योजना: लाभार्थियों को वितरित किए गए स्वीकृति प्रमाण पत्र
भैंसदेही-जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद महाले जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे,भाजपा मंडल के महामंत्री दिलीप घोरे, पूर्व जनपद सदस्य रम्मू बेले, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चोलाराम आठोले की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कुकरू,खामला, कोरडी, पपालासपानी,धूड़िया नई ग्राम पंचायत भवन में लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन से हितग्राहियों के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा,बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी लाडली बहना योजना। सरकार ने रविवार को एक रुपए की राशि डालकर चेक किया है.साथ ही 10 जून को सरकार की ओर से सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की राशि डाली जायगी।