*लाड़ली बहना योजना प्रदेश सरकार की बड़ी सौगात:- राजा ठाकुर*

भैंसदेही:-मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता के लिये जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जो सतत अंतिम छोर के व्यक्ति तक क्रियाशील है वर्तमान में भांजियों के मामा शिवराजसिंह ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद प्रदेश की बहनों लाड़ली बहना योजना की बड़ी सौगात दी है जिसमे नियमानुसार पात्र महिलाओं को जून माह से एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलना प्रारम्भ हो जाएगा उक्त उद्गार पूर्व भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने लगातार तीन दिन विकास यात्रा के दौरान अनेकों ग्रामो में व्यक्त कर शासन की समस्त योजनाओं को सारगर्भित ढंग से व्यक्त किये।विकास यात्रा प्रभारी भैयालाल इरपाचे,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे,नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष सीताराम चढोकार,जनपद उपाध्यक्ष पवन परते,भाजपा नेता डॉ महेन्द्रसिंग चौहान,संजय धुर्वे,भाजपा महामन्त्री केशर लोखंडे,दिलीप घोरे,जनपद सदस्य धनराज झाड़े,जनपद सदस्य संतोष धिकारे,सरपंच पिंटू पांसे,सरपंच गणेश,पूंज्या डडोरे,जनपद पंचायत अधिकारी जितेंद्र ठाकुर समेत जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण मौजूद रहे।श्री राजा ठाकुर ने विकास यात्रा के दौरान लगातार तीन दिन सरांडी,चोपन,सिहार, नवापुर,घोगामा,चिचोलीढाना,माजरवानी, डोडापोखरनी, चोपनीखुर्द,बेलढाना सहित दर्जनों ग्रामो में विकास यात्रा के माध्यम से आमजनता को जनकल्याणकारी योजनाएं बताते हुए मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति हेतु आवेदन लेकर मौके पर ही अधिकारी,कर्मचारियों के सहयोग से समस्या का निराकरण करवाया,विकास यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला।