पीपीई किट पहन लैब टेक्नीशियनों ने हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख
सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी

बैतूल। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला उद्योग कार्यालय के सामने धरनारत जिले के लैब टेक्नीशियनों ने  गुरुवार को पीपीई किट पहन हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान सड़क से गुजर रहे दोपहिया-चौपहिया वाहनों और राहगीरों को कर्मचारियों ने अपनी व्यथा बताते हुए भीख मांगी। जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया समस्त लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के सातवें दिन कर्मचारियों ने पीपीई किट पहन हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर भीख मांग सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया है। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने बताया वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में लैब टेक्नीशियनों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सैंपल लेने में अपना योगदान दिया। उन्होंने बताया सरकार कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में 10 हजार देना भी भूल गई। कर्मचारी अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन के लिए मजबूर हो हैं। एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने बताया लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर, मेडिकल लैब टेक्निकल ऑफिसर किया जाए, वेतनमान का पुनःनिर्धारण ग्रेड -पे 2800 से 4200 रुपए किए जाने सहित अन्य मांगों को जब तक  पूरा नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।