भोपाल में 27 को धरना देंगे जिले के लैब टेक्नीशियन

 

13वें दिन भी जारी रही अनिश्चितकालीन हड़ताल

 

 

 

बैतूल। समस्त लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला उद्योग कार्यालय के सामने जिले के लैब टेक्नीशियन  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। धरनारत कर्मचारियों की  

 

मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया समस्त लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट  ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के 13वें दिन बुधवार को धरना स्थल पर भोपाल चलने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया। भोपाल में आयोजित महारैली और धरने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सभी कर्मचारियों से 27 जनवरी को जेपी भवन भोपाल चलने का आग्रह किया गया। एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने बताया धरना स्थल पर एलटी गुंजन कसेरा ने कर्मचारियों को भोजन कराया। उन्होंने बताया लैब टेक्नीशियन के पद का नाम मेडिकल लैब ऑफिसर, मेडिकल लैब टेक्निकल ऑफिसर किया जाए, वेतनमान का पुनःनिर्धारण ग्रेड -पे 2800 से 4200 रुपए किए जाने सहित अन्य मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।