*कुन्बी समाज गांव-गांव में आयोजित करेगा चिकित्सा शिविर* 
*समाज की बैठक में लिया निर्णय, आय-व्यय पर विस्तार से चर्चा* 

भैंसदेही क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही की त्रैमासिक बैठक बोरगांव डेम में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण किया गया। जिसके पश्चात कन्यादान महोत्सव,सहजीवनारंभ संस्कार पाती कार्यक्रम कि समीक्षा की गई।बैठक में समाज संगठन द्वारा  कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम के आय-व्यय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कन्यादान महोत्सव में सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम बोरगांव के ग्राम इकाई के सदस्यो,बुजुर्गो एवं युवा टीम, पदाधिकारियों का सम्मान कुन्बी समाज संगठन द्वारा कुम -कुम का टीका गमच्छा भेंट कर किया गया।  संगठन द्वारा आगामी  आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम का फोटो एल्बम बनाने, स्मारिका के प्रकाशन सहित अन्य मुद्दो पर परामर्श कर प्रस्ताव पारित लिए गये। समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि आगामी समय सांवलमेंढा, कोथलकुंड, खोमई क्षेत्र में चिकित्सा शिविर रखने पर सहमति बनी है। इसके अलावा भी कई मुद्दो पर प्रस्ताव लिया गया। कार्यकारिणी के विस्तार पर विचार करके उसमें नये सदस्यों को जोडऩे के संबंध में भी विचार किया। 

*350वें शिवराज्याभिषेक दिवस मनाया* : बैठक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें शिवराज्याभिषेक दिवस भी हर्षोल्लास मनाया गया। इसी अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने शिवाजी महाराज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायी व्याख्यान दिये। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक संगठन अध्यक्ष मनीष नावंगे, देवीदास खाड़े, प्रमोद महाले, प्रवक्ता सुरेंद्र कनाठे, कोषाध्यक्ष केशर लोखंडे, सहसचिव कमलेश कावड़कर, विश्वनाथ बोडख़े, डाक्टर लिखितकर, अनिल गीद, विश्वनाथ देशमुख, प्रमोद कापसे, ज्ञान वागद्रे,सुनिल कुबड़े,सोनू सोनारे, प्रकाश घानेकरे, अनिल महाले, नत्थु वडुकले ,अशोक कुमार गलफट, राजू कुंभारे, रविन्द्र कापसे, राजेश धोटे, दीपक कापसे, दशरथ घोडक़ी, सहदेव लोखंडे, गंगाधर धाड़से, किशोर राने, दिनेश कोसे, महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, कन्यादान महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा खाड़े, कविता कावडक़र,श्रीमती छाया नावंगे, गुन्ता घोडक़ी, मीनाक्षी घोडक़ी, नमिता धाड़से सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष मनिष नावंगे एवं कार्यक्रम का संचालन सचिव नामदेव कोसे ने किया।