*23 दिसंबर को कुन्बी समाज की बैठक*
 
भैंसदेही क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन ब्लॉक भैसदेही की ब्लाक समिति की समीक्षा बैठक 23 दिसंबर सोमवार को उमा लान भैंसदेही में दोपहर 12 बजे से रखी गई हैं। बैठक में ब्लॉक समिति के कार्यों की समीक्षा, ब्लॉक समिति के कार्यकाल निर्वाचन पर चर्चा और ब्लॉक समिति के कल्याणकारी कार्यों में सुधार पर सुझाव पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे एवं महिला ब्लॉक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे ने समस्त कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक बंधुओं, मातृशक्ति,युवा संगठन से बैठक में समय पर पहुंचकर मार्गदर्शन करने का आग्रह किया है।