कुनबी समाज संगठन की बैठक 11 को
*कुनबी समाज संगठन की बैठक 11 को*
भैंसदेही क्षत्रिय लोंन्हारी कुनबी समाज संगठन भैंसदेही के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक 11 फरवरी रविवार को उमा लॉन भैंसदेही में सुबह 11.30 बजे से रखी गई है। समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने समाजसेवी बंधुओं, कार्यकारिणी सदस्यो और पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होकर आगामी कार्यक्रमों रुपरेखा तैयार करने में सहयोग प्रदान करने की मांग की है।
-------------------------