कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद किए
कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद किए
बैतूल मप्र- कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 लाख 40 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया है | जिले में हो रही वाहन चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सीमाला प्रसाद एवं एडिशनल एसपी नीरज सोनी के निर्देशन में एसडीओपी सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे कि वाहन चोरों पर अंकुश लगाए साथ ही चोरो को गिरफ्तार करें|
टीआई आपला सिंह ने टीम गठित कर 31.07 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चिखलार गांव में पुरानी मोटरसाईकिल इस्तेमाली पेशन भी हीरो मोटरसायकल कम रेट में बेचने की नाक में ग्राहक की तलाश कर रहा है | मोटरसाईकिल चोरी जैसी लगती है कि मुखबिर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचा जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ लोग चिखलार गांव में उक्त हुलिया के दो व्यक्ति पैशन प्रो मोटरसाईकिल काले नीले रंग की बिना नंबर के लिये दिखे जो पुलिस का देखकर भागने की हरकत में आये जिन्हें हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम गणेश पिता गोरेलाल पवार उम्र 48 साल निवासी हमलापुर ( 2 ) आकाश पिका छोटेलाल गंगारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली का होना बताया गया |
उक्त मो 0 सा 0 के कागजात पूछे जिन्होंने कागजात न होना बताया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर हिकमतमली से पूछा जो दोनो ने उक्त मोटरसाईकिल ग्राम सालबर्डी मेला महाराष्ट्र से चोरी करना बताया आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 41 ( 14 ) 102 जा o फौ 0 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपीगणो कि गिरफ्तारी में पुलिस कि भुमिका
: प्रकरण विवेचना दौरान दोनो आरोपीगणो गणेश पिता गोरेलाल पवार उम्र 48 साल निवासी हमलापुर ( 2 ) आकाश पिका छोटेलाल गंगारे उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोदरा थाना चिचोली के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की कुल 04 बाईक कीमति 200000 रू.हीरो पेशन कपंनी कि कुल 02 बाईक कीमति 100000 रू . . डिस्कवर कंपनी कि मोसा किमती 50000 रू एवं हीरो स्पेलंडर कपनी कि कीमति 50000 रू , 02 एक्टिवा किमती 90,000 एवं हीरो डियुट कपंनी कि 01 मोसा कीमति 50000 रू कुल किमती मशरूका 540000 रू . का बरामद किया गया है । पुलिस टीम उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्रीमति अपाला सिंह , उनि अमित पंवार ..उनि नितिन पटेल , आर सोनू आर हीरालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।