कोतवाली पुलिस ने लूट ,चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार
 
बैतूल मप्र - कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट एवं चोरी की घटना का किया खुलासा | फरियादी कैलास पिता बाबूलाल पवार सोनाहील बैतूल ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए | कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 329/21 धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था |
2- फरीयादी नरेश पिता दयाराम जावलकर 37 साल नि . टिकरी बैतूल ने रिपोट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका रास्ता रोककर नगदी 7000 रू लूट कर ले गया  है  थाना कोतवाली बैतूल में अपराध के 124/22 धारा 1392 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था 
3 - फरीयादी देवकी पिता साहेबराव कनाठे नि गौठाना ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि  अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से घुसकर सोने चांदी के जेवरात किमती 150000 चोरी कर ले गये है | कोतवाली में अपराध  112/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था 
4- फरीयादी शिवानी पति सरविंद घुर्ये 26 साल नि . उमरेठ बैतूल कोतवाली मे  रिर्पोट किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर से घुसकर सोने चांदी के जेवरात किमती 48000 रूप्ये चोरी कर ले गये है शिकायत पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध के 916/21 धारा 457,380 मादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था | 
 कोतवाली में दर्ज हुए इन प्रकरणों को  गंभीरता से देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीरज सोनी के निर्देशन में अनु.वि.अधि . पुलिस  नितेश पटेल द्वारा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीयो कि तत्काल गिरफ्तारी  के निर्देश जारी किए गए थे | थाना प्रभारी कोतवाली  अपाला सिंह द्वारा आरोपीयो कि गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कि गई जिसमे उनि संदीप परतेती , उनि नितिन पटेल , उनि रवि ठाकुर , उनि अरविद दीक्षित , उनि अमित पवार , सउनि करण सिंह , सउनि मलखान सिंह प्रआर 79 मयुर , आर 600 सोनु आर 132 नवनीत , आर 469 राकेश करपे , आर 490 नारायण , आरोपीगणो कि तलाश पतारसी गिर हेतु रवाना किया गया था |
 
कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोसमी डेम के आगे अन्दर फारेस्ट प्लांट के पास  एक मोटर साईकिल और चार लोग किसी बारदात को अंजाम देने के लिये संदिग्ध हालात में खड़े हैं |  सूचना पर  पुलिज़ टीम को उक्त स्थान पर भेजा गया था  पुलिस की गाड़ी देखकर  आरोपियों ने भागने का प्रयास किया  जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा एवं चारो के नाम पते पुछे तो उन्होंने अपने नाम - शिलू उर्फ पारस धुर्वे पिता श्रीराम धुर्वे उम्र 27 साल नि . मटन मार्केट बैतूलए दीपेन्द्र पिता संतोष हरोडे उम्र 19 साल नि . हमलापुर सुभाष पाल नि . दुर्गा मंदिर के पास बैतूलए कृष्णा पिता रेवाशंकर श्रीवास्तव उम्र 19 साल नि . खारी बच्चू कालोनी पब्लिक स्कूल के पास चिचोलीए रोहितसींह ठाकुर पिता शिवकुमारसिंह ठाकुर उम्र 19 साल नि . हमलापुर सरकारी स्कूल के पास बैतूल बताया जिनके पास बिना नम्बर की मोटर साईकिल हीरो होण्डा सी.बी. • जेड स्ट्रीम मिली जिसे शिलू और पारस धुर्वे ने अपनी मोटर साईकिल होना बताया जिसके कागजात मांगने पर कोई कागज़ात पेश नहीं किये कागजात घर पर होना बताया । इंजिन नम्बर चेचिस नम्बर घिसा पिटा हुआ था ।  
 
सभी से उनके नाम पते के दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं किये । और वहाँ खड़े होने के संबंध में पूछताछ करने पर वहाँ मिलने का कोई वाजिब कारण नहीं बताया । जिससे प्रति हुआ कि किसी अपराध की नियत से वहाँ गये हुये थे । चारो की सकल सुरत हुलिया थाना क्षेत्र में घटित लुट एवं चोरी की वारदात के आरोपियों से मिल रहा था बात चीत करने पर कभी कुछ कभी कुछ उत्तर देते थे । पुलिस से कुछ छिपाने का प्रयास कर रहे थे इस कारण बारिकी से पूछताछ आया । जिससे पुछताछ उपरांत उनके द्वारा दिये गये मैमो के आधार पर थाना क्षेत्र में कि गई चोरी की 03 चारो को पुलिस अभीरक्षा में लेकर थाना वारदात का एवं 01 लुट कि वारदात का माल मशरूका बरामद किया गया है और लुट में उपयोग कि गई मोसा भी बरामद किया गया है । आरोपीगणो के नाम- 01.पारस उर्फ शीलु पिता श्रीराम धुर्वे 27 साल नि.मटन मार्केट मुर्गी चौक बैतूल , 02 , कृष्णा उर्फ माइनस पिता रेवाशंकर मालवीय 19 साल नि ० बच्चु कलोनी जीएस स्कुल के पास चिचोली बैतूल 03 निखलेश पिता नवल किशोर पंवार 23 साल नि ० डिपो गेट के पास हमलापुर बैतूल 04. दीपेन्द्र पिता संतोष हरोडे 19 साल निः हमलापुर गंज , 05 रोहित पिता शिवकुमार सिंह 20 साल नि . हमलापुर बैतूल शामिल है /