आईपीएल के सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
आईपीएल के सटोरियों पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, तीन आरोपी गिरफ्तार
बैतूल मप्र l जिले में इन दिनों आई पीएल सट्टा जोरों से चल रहा है जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने जिला स्तर पर टीम गठित की थी इस टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र से आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा चला रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है l
दरअसल आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा चलाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी और पुलिस भी इन सटोरियों पर नजर बनाए हुए थी l सट्टे की रोकथाम और सटोरियों पर कार्यवाही करने के लिए टीम बनाई गई थी l
इस मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की 24.04.2023 की रात मुखबिर सूचना के आधार पर खंजनपुर के नागदेव मंदिर के पास बैठकर आईपीएल मैच पर रुपयों की हारजीत को लेकर सट्टे का दांव लगा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा था l पकडे गये तीनो व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में key-11 एप्प डाऊनलोड होना पाया गया और एप्प के माध्यम से आपस में खेले जाने वाले आईपीएल के आनलाइन सट्टे का हिसाब किताब मिलना पाया गया तथा आरोपियो के विरुध्ध अपराध क्रमांक 256/2023 धारा 4क सट्टा अधिनियम का अपराध कायम कर अनुसंधान मे लिया गया है।
आरोपियों में देवेन्द्र पिता सुम्मत उड़के उम्र 25 निवासी खेडला किला थाना गंज बैतूल, राजेश उर्फ राजा पिता चिरोंजीलाल पाल उम्र- 43 साल निवासी खंजनपुर बैतूल , शिवदर्शन पिता अशोक नागले उम्र 20 साल निवासी कोसमी बैतूल है इनके पास से जप्त मश्रुका तीन मोबाइल फोन व नगद 12,500 समेत करीब 1,50,000 रुपये का आनलाइन सट्टे का लेनदेन प्रारंभिक जांच पर पाया गया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में उपरोक्त धरपकड कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, सउनि अरुण यादव, आरक्षकगण हीरालाल, मुकेश व सायबर सेल के राजेन्द्र धाडसे व दीपेन्द्र की विशेष भूमिका रही।