नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी काइनेटिक एक बार फिर से ग्राहकों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार है। हाल ही में इसके अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉट्स सामने आए हैं। काइनेटिक अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल के जरिए पुराने प्रतिद्वंद्वी बजाज चेतक को टक्कर देने आ रहा है। चेतक पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में खासा लोकप्रिय हो चुका है और इसके फीचर्स और स्टाइलिंग को काफी पसंद किया जाता है। काइनेटिक के नए झेडएक्स स्कूटर की तस्वीरों से इसके डिजाइन की झलक मिलती है जो पुराने काइनेटिक होंडा डीएक्स की याद दिलाता है। इसमें बॉक्सी डिजाइन एलिमेंट्स के साथ मॉडर्न टच भी दिया गया है, जैसे एलईडी हेडलैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके पहियों में भी रेट्रो स्टाइल नजर आता है लेकिन उम्मीद है कि इसमें 12-इंच के आधुनिक पहिए होंगे जो इसकी सवारी को बेहतर बनाएंगे।
 यह अपकमिंग काइनेटिक ई-स्कूटर न केवल बजाज चेतक बल्कि टीवीएस आईक्यूब और एक्टिवा ई जैसे मॉडलों को भी चुनौती देगा। काइनेटिक ग्रीन पहले से ही शहर के उपयोग के लिए कई इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोपेड्स पेश करता रहा है, जो छोटी दूरी के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प साबित हुए हैं। मगर झेडएक्स खास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो एक अच्छे कम्यूटर स्कूटर की तलाश में हैं।
इसकी क्लासिक स्टाइलिंग पुराने स्कूटर प्रेमियों को आकर्षित करेगी जबकि नए फीचर्स और आधुनिक डिजाइन इसे आज के समय के हिसाब से उपयुक्त बनाएंगे। इस स्कूटर की लॉन्चिंग के बाद भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा। बता दें कि भारत में 1990 के दशक में बजाज चेतक और काइनेटिक होंडा स्कूटर बेहद लोकप्रिय थे। ये दोनों ही ऐसे टू-व्हीलर थे जिन्हें लोग मोटरसाइकिल के मुकाबले ज्यादा प्रैक्टिकल मानते थे।