आज विराजेंगे रथ में केश व हरिहर
*आज विराजेंगे रथ में केश व हरिहर*
*दादाजी महाराज की पुण्यतिथी पर दादा कुटी भैंसदेही में होंगै तीन दिवसीय आयोजन*
भैंसदेही -श्री श्री 1008 अखण्ड ब्रम्हांडनायक पारब्रम्ह परमेष्वर शंकर स्वरूप दिगंम्बरम् स्वामी केवानंद जी महाराज धुनीवाले दादाजी एवं श्री श्री 1008 हरिहरानंदजी महाराज छोटे दादाजी की आसीम कृपा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में दादा नाम का अलख जगाने वाले संगीतज्ञ स्वर्गाीय पंडित अन्नाजी जोषी के निज निवास पर स्थित दादा कुटी में बड़े दादाजी महाराज की पुण्य तिथी (बरसी) पर 03 दिवसीय धार्मिक आयोजन किया गया है। दादा कुटी के पंडित संजय भाऊ जोषी ने बताया कि नगर के समस्त दादा भक्त दादा परिवार के सहयोग से दादा कुटी पर 3, 4 एवं 5 दिसम्बर को धार्मिक महायोजन किया जा रहा है। जिसमें 3 दिसम्बर दिन शनिवार को शाम 4ः00 बजे दादा महाराज की प्रतिमा रथ में विराजित कर नगर में भव्य रथ यात्रा निकाली जावेंगी। 4 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 10 बजे अभिषेक पुजन महाआरती के साथ 24 घंटे का अखण्ड नाम स्मरण भाजलो दादाजी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम का गुणगान प्रारंभ होगा। पूरे पहर की पवन आरती संपन्न होगी। जिसमे क्षेत्रीय भजन मंडलिया संगीतमय दादा नाम का गुणगान करेगी 5 दिसंबर को 10.30 बजे महाआरती गोपाल काला सतनारायण व्रत कथा हवन के साथ इक्के का समापन होगा।
तत्पश्चात भंडारे की महाप्रसादी का आयोजन प्रारंभ होगा। दादा कुटी के समस्त दादा भक्तो ने दादा भक्तो से 3 दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाने की अपील की।