"बैतूल जिले के कवरिंयो मामा भांजा ने बैजनाथ धाम में रक्त दान किया"

बैतूल 

 बैतुल जिले के चूनालोहमा निवासी मनोज कुमार आर्य शिक्षक एवँ भांजे मोहित (पराग ) मालवीय भौंरा ( सोमूढाना ) ने बोल बम कवंरिया संघ भौंरा के 28 सदस्यों का जत्था सुल्तानगंज बिहार उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 19 जुलाई मंगलवार से 3 दिन मे 120 किलोमीटर पैदल चलकर 22 जुलाई 22 को देवघर झारखंड मे स्थित बाबा धाम मे बैजनाथ बाबा पर जलाभिषक किया । इसके उपरांत देवघर के | शासकीय चिकित्सालय में पहुँचकर मामा भांजा ने रक्त दान किया । इन्होंने बताया कि रक्त दान के बाद चिकित्सालय में भर्ती किडनी पेंशेट को 2 यूनिट रक्त की महती आवश्यकता थी । हमारा सौभाग्य है कि हमारा रक्त किसी की जिंदगी बचाने में काम आया । मनोज कुमार आर्य ने बताया की वे 20 सालों से जहां भी यात्रा पर जाते हैं वहां रक्त दान जरूर करते हैं । पिछले बार नेपाल काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में भी रक्त दान किया था | भगवान भोलेनाथ सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करें ।