करणी सेना ने हाइवे जाम कर किया धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

करणी सेना ने हाइवे जाम कर किया धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन
बैतूल मप्र l जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर राजपूत समाज ने बडोरा हाइवे जाम कर दिया करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया l
दोपहर डेढ़ बजे के करीब बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के माचना पुलिया के पास राजपूत समाज के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया जिसमे सैकड़ों वाहन एक घंटे फंसे रहे l जाम में फंसे लोग अपने वाहन निकाल भी नही पा रहे थे l धरना प्रदर्शन कर रहे लोग जमकर नारे बाजी कर प्रशासनिक अधिकारियों ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थल पर बुलाया था मौके पर पन्हुची और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर हाइवे खुलवाया l
धरना प्रदर्शन कर रहे सौरभ सिंह राघव ने बताया की 5 दिसंबर को गहलोत सरकार के समय सुखेदव सिंह गोगामेडी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगा मेडी की जयपुर कार्यालय में अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या कर दी गई इस कृत्य से सम्पूर्ण देश में राजपूत व सर्वसमाज में आक्रोश व्याप्त है। सुखदेव सिंह द्वारा कई बार प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई थी किन्तु प्रशासन ने अनदेखा कर अपराधियों को ये कृत्य करने का अवसर दिया जो किसी साजीश की ओर इशारा कर रहा है। हमारी मांग है कि जयपुर में आंदोलनरत परिवार व सर्वसमाज की मांग है कि हत्यारों को शीघ्र से शीघ्र फांसी हो साथ ही हत्या के पीछे षड़यंत्रकारी लॉरेंस बिसनोई गेंग एवं रोहित गोदारा जिसने सोसलमिडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है इन्हें भी फांसी की सजा हो एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए अन्यथा सम्पूर्ण देश में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदर्शनकारियों में मूलसिंह सिसोदिया,राजेंद्र सिंह चौहान,हेमासिंह चौहान अध्यक्ष क्षत्रिय महा सभा राजपूत समाज, इंद्रजीत सिंह पटेल अध्यक्ष करणी सेना,भवानी गांवड़े, रिंकू सिंह किलेदार, कृष्ण कुमार गांवड़े शामिल थे l
ज्ञापन के बाद बैतूल बाजार टी आई बबिता धुर्वे और उनकी टीम ने हाइवे खुलवाकर यातायात बहाल कराया l