कमलनाथ बोले मैंने कभी सांसद डी डी उईके का नाम सांसद में नहीं सुना,भाजपा सांसद ने बैतूल में कोई विकास नहीं किया 

 

बैतूल - पूर्व सीएम कमलनाथ आमला के चुटकी गांव पन्हुचे जंहा उन्होंने बैतूल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्यासी रामू टेकाम के लिए मतदान करने को कहा और बोले

 

बैतूल वाले मेरे पड़ोसी हैं यहां आकर बहुत खुशी होती है ,रामू टेकाम को मैने चुना है 

 

अगर आपको इतिहास बदलना है तो मुझ पर विश्वास करिए और यहां के विकास की जिम्मेदारी मेरी है l

 

मैं 40 साल तक सांसद रहा 

 

मैंने कभी मौजूदा सांसद दुर्गादास उइके का नाम संसद में नहीं सुना है l भाजपा आज  संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास कर रही है 

 

भाजपा संविधान को बदलना चाहती है l

 

छिंदवाड़ा से तुलना कीजिये कि किस तरह से बैतूल को उपेक्षित किया गया यहां 28 साल से भाजपा सांसद हैं भाजपा ने प्रदेश को घोटाला प्रदेश बनाया है 

 

कोई प्रदेश में निवेश लगाने  को तैयार नहीं है

 

निवेशक कहते हैं मध्यप्रदेश में काम करना मुश्किल भ्रष्टाचार बहुत ज़्यादा है 

 

अगर भाजपा जीती तो महंगाई की गारंटी पक्की है l

 

मैंने सीएम रहते हुए 27 लाख किसानो का कर्ज माफ किया बैतूल में 85 हजार किसानो का कर्ज माफ किया l

 

भाजपा भगवान राम की बात करते हैं कि राम मंदिर हमने बनवाया

 

क्या राम मंदिर का पट्टा आपके पास है 

 

राम मंदिर आम जनता के चंदे से बना 

 

हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते 

 

मैंने 101 फुट ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया लेकिन अपनी निजी भूमि में बनवाया

 

सरकार से मदद नहीं ली

 

मैंने छिंदवाड़ा में कई स्किल सेंटर बनवाए और युवाओं को रोजगार दिया

 

छिंदवाड़ा के बाजारों में आज रोशनी है 

 

रामू का साथ देने के पहले सच्चाई का साथ देना 

 

बैतूल वाले 30 साल से बंधुआ बनकर रहे हैं अब आजाद बनिये

 

मैं बैतूल का उतना ही ख्याल रखूंगा जितना छिंदवाड़ा का रखा है 

 

मुझे यकीन है कि आप ऐसा फैसला लेंगे की आपका भविष्य सुरक्षित रहे 

 

कमलनाथ ने अंत मे जय श्री राम का उद्घोष किया