प्राचीन शिवमंदिर से प्रांरभ होगी कलश यात्रा*
पूर्णा शिवमहापुराण को लेकर किलेदार निवास पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता।
भैंसदेही:- पूरूषोत्तम (अधिकमास) के पावन अवसर पर किलेदार परिवार एवं पूर्णा नगरी भैंसदेही के समस्त शिवभक्तो के सहयोग से उमा लॉन में 18 जुलाई से 26 जुलाई 2023 तक पूर्णा शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। आयोजन को लेकर किलेदार निवास पर नगर के आंचलिक पत्रकारों की प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें नगर के समस्त पत्रकारों से आयोजन को सफल बनाने हेतु परिवार द्वारा सुझाव मांगे गयें। 18 से 26 जुलाई को होने वाली पूर्णा महाशिवपुराण के अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से भव्य कलश यात्रा प्राचीन शिवमंदिर संस्थान भैंसदेही से प्रांरभ होकर नगर के पारम्परिक मार्गाे से होकर गुजरेगी। मातृ शक्तियों से अपील की गई कि सभी अपने घर से सुन्दर कलश सजा कर भारी संख्या में कलश यात्रा में सम्मिलित होवे। बताया गया कि 19 जुलाई से 25 जुलाई तक प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक महारूद्राभिषेक होगा, जिसमें समस्त सनातनी परिवार को पार्थिव शिवलिंग का निर्माण घर से करके अभिषेक मे सम्मिलित होना पडेगा। दोपहर 02 बज से सांयकाल 05 बजे तक मानस महारथी निर्मल कुमार शुक्ल प्रयागराज (वाशिम) निवासी के मुखारबिंद से संगीतमयी पूर्णाशिवमहापुराण का वाचन होगा। 26 जुलाई दिन बुधवार दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति के साथ कथा का विराम होगा। पत्रकार वर्ता के दौरान मिडीया बंधुओ द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिये गये। सभी ने कहा कि यह नगर का महायोजन है इसमें प्रत्येक सनातनी परिवार का सहयोग रहेगा। वार्ता के दौरान पत्रकार राजेन्द्र धुले, दिलीप घोरे, शंकर राय,कमलेश कावडकर, गजानन अस्वार, मनीष राठौर, ललित छत्रपाल, गणेश राय, सोनू राठौर, नरेश मोहरे, रवि वासनकर, मोहित राठौर, अमन दरवाई मौजूद रहे, पत्रकार वार्ता को किलेदार परिवार के राजा ठाकुर एवं श्रीमति कुसुम सिंह किलेदार ने संबोधित किया।