पत्रकार संघ अध्यक्ष का हुआ सम्मान
भैंसदेही- नगर के पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष गजानन अस्वार का सम्मान कार्यक्रम रविवार को नगर के कौड़ीधाना स्थित महाले निवास पे आयोजित किया गया।कुनबी समाज महिला संगठन की  अध्यक्ष श्रीमती पावस महाले के द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर श्री अस्वार का सम्मान किया गया ।इस मौके पे पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता से हम समाज और देश सेवा बेहतर ढंग से कर सकते है ,उन्होंने नव नियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए विस्वास जताया कि अब स्वस्थ पत्रकारिता के माध्यम से समस्याओं को हल करने का प्रयास होगा। इस अवसर पर नगरपरिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ,राजेन्द्र धुले, दिलीप घोरे, शंकर राय, सोहेब विंध्यानी, उमेश सोनी सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।