*झल्लार पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा*

*ताप्ती नदी का पानी कम होते ही रेत माफिया हुए सक्रिय झल्लार पुलिस ने की कारवाई*

भैंसदेही:- झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रातामाटी रेत खदान से इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। क्षेत्र के स्थानीय माफिया धड़ल्ले से दिन-रात रातामाटी जामु फॉरेस्ट एरिया में रेत का अवैध परिवहन करने में लगे हुए है, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना झल्लार पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान झल्लार पुलिस ने शनिवार बीती रात में 
थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो टेक्टर  ताप्ती नदी से रेत भरकर भैंसदेही ले जा रहे थे इसी बीच दोनों टैक्टर ग्राम चांदु  के पास जिन्हे पकड़ कर झल्लार पुलिस ने थाना में लाया गया बताया गया की अवैध उत्खनन का कारोबार ताप्ती नदी में पानी कम होते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं मुखबिर की सूचना पर झल्लार पुलिस ने की कार्रवाई स्थानीय माफिया धड़ल्ले से दिन-रात कस्बा में रेत का अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे  जिसकी जानकारी झल्लार थाना पुलिस को लगी सूचना के अनुसार पुलिस ने शनिवार रात में  अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए है। पुलिस ने जब्त किए ट्रैक्टर चालक सहित उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है झल्लारा थाना प्रभारी श्री दीपक पाराशर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 379 भादवि एवं 3, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 एवं 20 मध्य प्रदेश रेत खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 की कार्रवाई की गई है