लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन को अब नींद से जुड़ी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया, कि वह कई साल से अनिद्रा (इन्सोम्निया) से ग्रसित थी। लेकिन प्रोफेशनल की मदद से उन्हें अब ये समस्या नहीं रही। उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ी समस्या बन गई थी, बीमारी ने मेरे जीवन को काफी प्रभावित किया। अभिनेत्री ने आखिरकार डॉक्टर से मदद मांगी। यही नहीं, वह अनिद्रा से जुड़े एक नए अभियान, में भी शामिल हुई। इस अभियान के तहत नींद से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जाता है। अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि पहले वह अपनी नींद की समस्या को सीरियस नहीं लेती थी, इसकारण उन्होंने मेडिकल ट्रीटमेंट लेने से मनाकर दिया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में, उन्होंने महसूस किया कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
जेनिफर ने सभी उपायों को किया, जो रात में उन्हें नींद आने में मदद कर सके। अभिनेत्री ने कहा कि वह योग करने के लिए समय निकालती हैं और रात को फोन से दूरी बनाए रखती है। वहां अपनी इस बीमारी को लेकर इतनी चितिंत थी, कि उन्हें डर लगा रहता था कि उनकी आज की रात भी तारे गिनकर कट जाएगी। हर बार वह सोने की कोशिश करती थी, लेकिन उनकी नजर बार-बार घड़ी की तरफ जाती और सोचती कि कितना समय बीत गया है। 'वी आर द मिलर्स' की एक्ट्रेस स्लीपवॉक भी करती थीं। उन्होंने कहा, शुक्र है, यह रुक गया है। अब मानो शरीर कह रहा है, बाहर मत जाओ। अलार्म को फिर से बंद करो और आराम करो। एनिस्टन ने बताया कि उनकी अनिद्रा तब शुरू हुई जब वह लगभग 30 साल की थी।