ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच का प्रारंभ हुआ धरना प्रदर्शन
*ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच का प्रारंभ हुआ धरना प्रदर्शन*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रविवार से जन आंदोलन मंच ने धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है बस स्टैंड के सामने स्थित शहीद किसान स्तंभ परिसर में मंच के सदस्यों में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी मोहनसिंह परिहार ने बताया मुलताई स्टेशन पर ट्रेन क्रमांक 12159/60 अमरावती नागपुर जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 19714 जयपुर एक्सप्रेस व्हाया नरखेड मोर्शी का स्टॉपेज देने नरखेड स्टेशन पर 10 घंटे खड़ी रहने वाली काचीगुड़ा एक्सप्रेस को आमला स्टेशन तक बढ़ाने कोरोना काल के दौरान लगे लाक डाउन के बाद से बंद नागपुर इटारसी पैसेंजर नागपुर भुसावल दादा धाम एक्सप्रेस नागपुर रीवा एक्सप्रेस नागपुर अजमेर एक्सप्रेस का संचालन पुनः प्रारंभ कर दादा धाम एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने नागपुर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रारंभ करने के साथ खेड़ली बाजार मार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया है जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने बताया बीते वर्ष मंच द्वारा 24 दिन किए गए धरना प्रदर्शन के बाद सांसद डी डी उइके ने धरना स्थल पर पहुंच कर कम से कम दो ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन 1 वर्ष बाद भी आश्वासन पूरा नहीं हुआ इस स्थिति में मजबूर होकर जन आंदोलन मंच ने पुनः धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है धरना प्रदर्शन में प्रथम दिन मंच की राजरानी परिहार रजनीश गिरे यादवराव निंबालकर महेश पाठक टिकाराम मंडले श्रवण वाघमारे पिरथी बारपेटे बी आर घोरसे प्रशांत यादव रविंद्र मगरदे डखरू महाजन राधे कसारे ईश्वरदास साबले लक्ष्मण बोरबन सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे