इटारसी के साहू फर्टिलाइजर पर अब धान का गलत बीज देने का लगा आरोप पीड़ित किसानों ने कृषि उप संचालक से की शिकायत


इटारसी l इटारसी के जमानी रोड़ स्थित साहू फर्टिलाइजर संचालक की मुसीबतें कम होने का नाम ही नही ले रही है किसानो को गलत बीज देने के मामले में साहू फर्टिलाइजर के खिलाप लगातार शिकायतें दर्ज हो रही है l और इसके पहले ही पथरौटा के एक किसान को मक्का का सेंपल बीज बेचने के मामले में कृषि विभाग ने साहू फर्टिलाइजर का बीज बेचने का लाइसेंस निलंबित कर दिया है l

 और अब ताजा मामला इटारसी और जुझारपुर का है जंहा के किसानो ने धान के गलत बीज देने का आरोप साहू फर्टिलाइजर पर लगाया है और कृषि उप संचालक सहित तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर दुकानदार पर कार्यवाही की मांग की है l

देखे वीडियो किसान की आपबीती


पुरानी इटारसी आजाद चौराहा निवासी रानू पिता वारेलाल पटेल ने अपनी शिकायत में कहा है की उनके द्वारा साहू फर्टिलाइजर से 11 जून को PADDY 1718 किस्म का धान का बीज नौ पैकेट खरीदे थे जिनकी कीमत 9900/ रुपए थी l उक्त बीज की खेत में रोपाई की गई जिसमे एक महीने की फसल होने पर ही पौधे में बाली निकल गई है जबकि इस वेरायटी के बीज के पौधों में 75 दिनों के बाद ही बाली निकलती है l एसी स्थिति ने पौधे ने कूचा भी नही किया न ही ऊंचाई बढ़ी है अब यह फसल बेकार हो गई जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होगा l किसान बताते है की साहू फर्टिलाइजर संचालक ने उन्हें धोखा दिया और गलत धान का बीज दिया है ऐसे ही कई किसानों जे साथ धोखाधड़ी की गई है l

ग्राम जुझारपुर के किसान संजय यादव पिता नन्हेलाल यादव  ने दिनांक- 04/06/2023   PADDY किस्म 1718 PRABHUGOPAL के चार बैग 1100 प्रति बैग के भाव से 4400 /- रूपये एवं शुभम यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी ग्राम जुझारपुर  ने दिनांक- 04/06/2023 को  माध्यम से PADDY 1718 किस्म और रामकिशोर पिता तेजराम निवासी ग्राम बिछुआ, तहसील इटारसी  ने दिनांक- 08/06/2023 को 11 बैग 1100 प्रति बैग के भाव से 12100/- रूपये खरीदे  थे एवं रावत परिवार ग्राम पथरौटा किसानों को भी उक्त नकली बीज गये है प्रदान किए गए थे l


 इन सभी किसानो ने साहू फर्टीलाईजर के संचालक मनोज साहू के खिलाफ कृषि उप संचालक और अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में शिकायत करते हुए बीज खरीदे के बिल की जानकारी देकर कार्यवाही की मांग की है lज्ञात हो की धान के गलत बीज दिए जाने को लेकर पिछले दिनों ग्राम मरोड़ा के कुछ किसानो द्वारा भी इस दुकानदार की शिकायत की गई थी l