मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों का आयोजन देश में ही हो। गांगुली ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले अब कम हो रहे हैं, इसलिए अब इस टी20 लीग के आयोजन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये। वहीं कुछ समय पहले तक संक्रमण अधिक था , इसलिए कहा जा रहा था कि इस बार भी इसका आयोजन यूएई या किसी अन्य देश में हो सकता है। बहरहाल अब उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। गांगुली ने कहा, ‘इस साल टी20 लीग का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। साथ ही कहा कि मुंबई और पुणे में मैचों के आयोजन की योजना है हालांकि अभी नॉकआउट मैचों के स्थल पर फैसला नहीं हुआ है। यह भी हो सकता है कि नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे। गांगुली ने यह भी कहा है कि आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के दौरान इस साल महिला आईपीएल का भी आयोजन होगा।  उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बड़े पैमाने पर यह आयोजन होगा। मालूम हो कि अभी महिला टी20 चैलेंज में सिर्फ 3 टीमें उतरती हैं और उनके बीच 4 मुकाबले होते हैं। पुरुष टीमों के आईपीएल में इस बार 8 की जगह 10 टीमें रहेंगी और इसके लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलूर में आयोजित की जाएगी।