बैतूल में पकड़ाया आईपीएल सट्टा दो आरोपी हुए गिरफ्तार

 

 

बैतूल मप्र - बैतूल पुलिस ने पकड़ा लाखों का आईपीएल सट्टा क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट सट्टा चलाने वाले सटोरिये भी सक्रिय हो गए है | सटोरिये लोगों को कम रुपये का सट्टा लगवाकर ज्यादा पैसे देने का लालच दे रहे है | ऐसे ही सटोरियों को पकड़ाने के लिए बैतूल पुलिस द्वारा शुद्धि अभियान भी चलाया है साथ ही सट्टा चलाने वालों को पकड़ाने में मदद करने वालों को दो हजार रुपये के इनाम को घोषणा भी की गई है |

 

 सटोरिये ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर रहे है  । इन सटोरियो पर नकेल कसने के लिये पुलिस अधीक्षक  सुश्री सिमाला प्रसाद के द्वारा अति . पुलिस अधीक्षक  नीरज सोनी के निर्देशन में एक टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 एस डी ओ पी बैतूल  नितेश पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवली व्दारा दिनांक 02.04.22 को आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स बनाम देहली केपीटल्स के मैच का ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे गिरोह के 2 सदस्य को पकडकर कुल 60000 / - रूपये का मश्रुका जप्त करने बड़ी सफलता प्राप्त की हैं । उक्त 02 व्यक्ति गुजरात टाईटन्स बनाम देहली केपीटल्स के आई पी एल मैच पर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे |

 

पुलिस टीम ने मौके पर पंहुचकर  मोबाईल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपियो से जप्त मोबाईलो की साईबर सेल से जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । उक्त आरोपीयो के विरूद्द थाना कोतवाली बैतूल मे अप.क्र . 290/22 धारा 4 ( क ) सट्टा अधिनियम व 66 आई टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साईबर सेल से जानकारी प्राप्त होने पर बड़े सट्टोरियो के नामो का खुलाशा होने की संभावनाएँ हैं । नाम आरोपी - 1. हिमांशु पिता राजकुमार दुबे निवासी गोठी कालोनी बैतूल 2. पंकज पिता चन्द्रकांत नाईक निवासी मोती वार्ड बैतूल 1. तीन मोबाईल 2. नगदी बरामद उपकरण 3. कैलकुलेटर 4. हिसाब की डायरी इस प्रकार कुल जप्त शुदा मश्रुका कीमती लगभग 60 हजार रूपये पुलिस टीम उक्त प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) अनुभाग बैतूल  नितेश पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली  अपाला सिंह , उनि वंशज श्रीवास्तव , उनि मोहित दुबे , उनि नितिन पटेल , आर . सोनू , आर . विकाश जैन , आर . नवनीत , आर . राजेन्द्र धाडसें सैनिक विजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।