इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 2 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए. दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया वहीं, दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जो पिछले 10 साल से टीम इंडिया के लिए एक भी मौच नहीं खेल सका है. 

10 साल से टीम इंडिया में नहीं मिली जगह 

आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला को अपनी टीम में शामिल किया है.पीयूष चावला ने साल दिसंबर 2012 से बाद से टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई के पहले मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका दिया. हालांकि पीयूष चावला इस मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके, लेकिन वह अपनी टीम की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज रहे. पीयूष चावला ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किए. आपको बता दें कि पीयूष चावला पिछले सीजन का हिस्सा नहीं बन सके थे, उन्हें काई खरीदार नहीं मिला था. वहीं, साल 2021 में भी वह मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. 

आईपीएल में काफी शानदार करियर

पीयूष चावला इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 से 2013 तक पीयूष पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, उसके बाद उन्होंने साल 2014 से 2019 तक किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रेप्रिज़ेन्ट किया था. साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पीयूष चावला को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था और साल 2021 में वह मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे. वह अब एक बार फिर इसी टीम के लिए खेलते नजर आ रहे हैं.

2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा 

पीयूष चावला साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. पीयूष चावला 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में ये सीजन उनके लिए काफी खास रहने वाला है. पीयूष चावला ने टीम इंडिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट, वनडे में 32 विकटे और टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए हैं.