राष्ट्रमंडल खेलों  में पहले दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। भारतीय मुक्केबाज शिव थापा अगरे दौर में पहुंचे।तैराक श्रीहरि नटराज ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।भारतीय महिला हॉकी टीम ने घाना को 5-0 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में धमाकेदार आगाज किया।बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का छह मैचों में पाकिस्तान से सामना हुआ। इन छह मैचों में भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया। इसमें एक मुकाबला सिंगल्स इवेंट में और पांच मुकाबले टीम इवेंट के दौरान हुए। इसकी शुरुआत मुक्केबाज शिव थापा से हुई। हम आपको पाक के खिलाफ जीत हासिल करने वाले छह खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने 63.5 भारवर्ग में पाकिस्तान के मुक्केबाज सुलेमान बलूच को 5-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत दमदार ढंग से की। असम के 28 साल के थापा को लाइट वेल्टरवेट के इस मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। पांच बार के एशियाई चैंपियन शिव पाकिस्तान के कम तर्जुबेकार मुक्केबाज के सामने तकनीकी रूप से बेहद सक्षम नजर आए।