विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया गया 

 

बैतूल मप्र l जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 फरवरी से निरंतर विकास यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बैतूल जनपद, विधानसभा क्षेत्र के बैतूल बाजार के पास आरूल, मिलानपुर, सिंगन वाडी में विकास यात्रा निकाली गई साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया l

गुरु वार को आयोजित विकास यात्रा में बैतूल बाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा,  बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुंभारे,जिला महामंत्री सुधाकर पवार, बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, मंडल महामंत्री यश मालवीय , नगर परिषद बैतूल बाजार उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, पार्षद विजेश पटेल, विजय पानकर,  यात्रा प्रभारी संजय वर्मा ,राजस्व विभाग से एसडीएम कैसी परते, नायब तहसीलदार वीरेंद्र उईके,पटवारी सुरेश मिश्रा सहित महिला बाल विकास और ग्राम सरपंच सहित सचिव मौजूद रहे l विकास यात्रा में ग्राम आरुल ने सुधाकर पवार और पार्वती बाई बारस्कर ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी किसानो और ग्रामीणों को बताई l इस दौरान ग्राम अरुल में नल जल मिशन अंतर्गत बनी पानी की टंकी का लोकार्पण किया l कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति पत्र, स्वास्थ्य कार्ड, राजस्व विभाग नामंतरण पत्रों का वितरण भी किया गया l भाजपा की नीति और सबका साथ सबका विकास से प्रभावित होकर अरुल के बबलू सोनी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की l

कार्यक्रम में पप्पू शुक्ला , मधु पाटनकर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंस राज धुर्वे,जिला पंचायत सदस्य जगन उईके, जनपद अध्यक्ष  इमला बाई ,पद्मिनी पदाम,कमलेश राठौर, सहित पी एच ई विभाग ,बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे l