बैतूल में सीएम की सभा मे युवक ने मचाया हंगामा और आत्मदाह की चेतावनी दे डाली- क्या है पूरी घटना देखें रिपोर्ट
 
अनिल वर्मा बैतूल मप्र
9425002413
 
 
बैतूल मप्र -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 49 लाख दावों का कृषकों को भुगतान करने बैतूल पंहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सभा मे उस वक्त हंगामा मच गया जब सीएम किसानों को संबोधित कर रहे थे | एक युवक ने हंगामा मचा दिया यंहा तक कि युवक ने आत्म दहा करने की धमकी तक दे डाली युवक के हंगामे ने कुछ देर के लिए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था लेकिन सीएम ने अपना उद्बोधन जारी रखा था | 
सीएम की सभा मे युवक का हंगामा देखें वीडियो
 
 
दरअसल पिछले 16 सालों से न्याय के लिए भटक रहा युवक अपने पिता तिलक चंद की कंही सुनवाई नही हो रही थी पिछले दिनों कलेक्टर की जनसुनवाई में भी अचानक से एक बुजुर्ग जिसका नाम तिलक चंद्र धाकड़ है कह उठा साहब अभी मैं जिंदा हूँ यह सुनकर भी सभी अधिकारी चौंक गए थे |
 
जबकि, कागजों में बुजुर्ग की मौत 16 साल पहले हो चुकी है. जी हां, ये कमाल किया उनके रिश्तेदारों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने. मुलताई तहसील के ताइखेड़ा गांव के तिलक की 8 एकड़ जमीन थी. इस जमीन पर उनके रिश्तेदारों की बुरी नजर थी. उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के सांठ-गांठ की और तिलक को कागजात में मरा दिखा दिया. उनकी जमीन अपने नाम करवा ली. अब पिछले चार साल से ये बुजुर्ग दोषियों पर कार्रवाई करवाने और खुद को जिंदा साबित करने के लिए भटक रहे है | 
 
जब युवक और उसके पिता की कंही सुनवाई नही हुई तब  उन्होंने शनिवार को  बैतुल आये प्रदेश के मुखिया के सामने ही अपनी बात रखने का फैसला किया और जा पंहुचे सीएम की सभा मे और कर दिया हंगामा युवक ने आत्म दहा की चेतावनी दे डाली अब ये और बात है कि युवक की फरियाद मुख्यमंत्री के कानों तक पंहुची या नही लेकिन पुलिस ने  युवक को पकड़कर सभा के बाहर का रास्ता जरूर दिखा दिया था /