आपसी रंजिश में टमाटर की फसल पर डाल दी कचरामार दवा
*आपसी रंजिश में टमाटर की फसल पर डाल दी कचरामार दावा
*पीडि़त किसान ने तहसीलदार से की शिकायत, मुआवजा दिलाने की मांग*
भैंसदेही आपसी रंजिश के चलते टमाटर की फसल पर कचरामार दवाई का छिडक़ाव कर फसल बर्बाद करने की शिकायत पीडि़त ने तहसीलदार से की है। पीडि़त ने उक्त नुकसान की राशि अनावेदक से दिलाने की मांग भी की है। इधर पीडि़त किसान ने थाने में भी अनावेदकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर 294, 506, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अपनी शिकायत में पीडित किसान मिथलेश पिता आशराम खंडाईत निवासी चिचोलीढ़ाना ने बताया कि उनके खेत के बाजू में अनावेदक रमेश पिता नानकराम खंडाईत का खेत मौजूद है। रमेश द्वारा मेरी अनुपस्थिति में मेरे खेत में लगी टमाटर की फसल पर कचरामार दवाई का छिडकाव कर दिया गया। जिससे टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। जब रमेश से इस संबंध में चर्चा की तो रमेश गाली-गलौच करने लगा। अनावेदक की पत्नि श्रीमति लता खंडाईत भी बार-बार झगड़ा करने लगती और धमकी देती है कि तुम्हे झूठे केस में फंसा दूंगी। जिससे मैं और मेरा परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुका है। पीडि़त मिथलेस ने बताया कि विगत वर्ष भी भुट्टे की फसल आनवेदकों ने खराब कर दी थी। अनावेदकों द्वारा बार-बार फसल को क्षति पहुंचाकर आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीडित ने तहसीलदार से कर मामले की जांच और फसल की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने की मांग की है।