*ड्रीमलैंड सिटी में फिर अज्ञात चोरों ने सुने घर में बोला  धावा, कमरे के दरवाजे का सेंट्रल लाक नही खोल पाए चोर*

मुलताई✍️ विजय खन्ना 

नगर के बैतूल रोड पर स्थित आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी में फिर एक बार चोरों ने सूने घर में धावा बोला। चोर मकान के मुख्य दरवाजे का सेंट्रल लॉक तोड़ने  में सफल हो गए लेकिन कमरे का सेंट्रल लॉक नहीं तोड़ पाए।जिसके चलते चोरी का प्रयास सफल नहीं हो पाया। नगर की आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी के ए सेक्टर में रिंकू परिहार का मकान स्थित है। लेकिन श्री परिहार वर्तमान में तिलक वार्ड के मकान में ही रहते हैं ।बीते 22 जून को परिवार में विवाह समारोह आयोजित होने के चलते श्री परिहार शादी का  सामान ड्रीमलैंड सिटी के मकान में रखकर ताला लगा कर चले गए थे ।शनिवार दोपहर में मकान के पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के स्वामी ने रिंकू परिहार को फोन लगाकर जानकारी दी कि उनके  मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है ।सूचना पर रिंकू परिहार अपने मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का सेंट्रल लॉक टूटा हुआ था। साथ ही चोरों ने कमरे के दरवाजे पर लगे सेंट्रल लॉक को तोड़ने की कोशिश की लेकिन सेंट्रल लॉक नहीं तोड़ पाए थे।श्री परिहार ने बताया कि कमरे में साइकिल सहित अन्य सामान रखा हुआ था जो चोरी होने से बच गया। रिंकू परिहार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि ड्रीमलैंड सिटी में आए दिन सूने मकानों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है ।जहां कुछ माह पूर्व एक शिक्षिका के घर में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था । बीते पखवाड़े एक रिटायर रेलकर्मी के सुने घर से दिनदहाड़े   5 लाख रुपए से अधिक के गहनों के साथ नगद राशि चोरी होने की घटना सामने आई थी। कॉलोनी में आए दिन सुने मकानों में हो रही चोरी की घटनाओं से कॉलोनीवासी दहशत में हैं।