पूर्व पार्षद ने  आवेश में आकर पुलिस पर लगाया था युवक की मौत का आरोप 

 

बैतूल मप्र l शिक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पूर्व पार्षद द्वारा गंज पुलिस पर आरोप लगाए गए और आवेश में आकर हंगामा खड़ा किया गया था साथ ही पुलिस पर मृतक को चोरी के मामले में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था और पुलिस चौकी में युवक की मौत होने का हंगामा किया गया था l उक्त पार्षद ने अपने शब्द वापिस लेते हुए गंज पुलिस पर लगाए गए झूठे आरोप भी वापिस लिए और मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है l

देखें वीडियो

 

दरअसल मंगलवार की सुबह गंज पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विनोभा नगर निवासी लल्लू माथनकर को अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी युवक की मौत की खबर पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी थी l सूचना के बाद विनोबा वार्ड के पूर्व पार्षद अनिल राम भाई जैन ने मृतक के परिजनों के साथ गंज थाने आकर जमकर हंगामा किया गया था और गंज पुलिस पर युवक की मौत का आरोप लगाया था l वंही अब पूर्व पार्षद अनिल जैन का कहना है की उसे वार्ड के किसी नागरिक ने लल्लू की मौत की सूचना दी थी चूंकि मैं शादी में था इसलिए बराबर सुन नहीं पाया था और आवेश में आकर गंज पुलिस पर गलत आरोप लगा दिया था लल्लू की मौत में पुलिस का हाथ नही है l जिला अस्पताल में पता चला था की किसी व्यक्ति ने लल्लू को भर्ती कराया था जिसकी मौत हो गई थी l पुलिस इस मामले की निष्पक्षता से जांच करे l