एयर इंडिया  को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है |  इलकर आयशी  ने एयर इंडिया के नए CEO बनाए जाने के टाटा ग्रुप के ऑफर को अस्वीकार कर दिया है | टर्किश एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन आयशी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है |  टाटा संस  के बोर्ड ने 14 फरवरी को उन्हें यह ऑफर दिया था |  आयशी ने कहा कि इंडियन मीडिया ने उनकी ज्वाइनिंग को अलग रंग दे दिया है |  उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति के हिसाब से मेरे लिए इस ऑफर को स्वीकार करना सम्माजनक फैसला नहीं होगा |  

स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार से अपील की है कि वह आयशी की नियुक्ति को क्लियरेंस नहीं दे |  स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि आयशी को एयर इंडिया का प्रमुख बनाना देशहित में नहीं होगा |  SJM के सह संयोजक अश्विनी महाजन ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पहले से गंभीर और संवेदनशील है |  इलकर आयशी की नियुक्ति को गंभीरता से लिया गया है |  टाटा संस के बोर्ड को एयर इंडिया के CEO को लेकर सरकार से सिक्यॉरिटी क्लियरेंस लेने की जरूरत है |