पत्नी पर जानलेवा हमलाकर फरार हुआ पति गिरफ्तार
*पत्नी पर जानलेवा हमलाकर फरार हुआ पति गिरफ्तार*
*मुलताई*✍️ विजय खन्ना
थाना क्षेत्र के ग्राम मंगोनाकला निवासी आंगनवाडी सहायिका पर जानलेवा हमला कर फरार हुए पति को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। थानाप्रभारी राजेश सातनकर ने बताया मंगलवार को फरियादिया सुनिता पति वासुदेव नागले 45 साल निवासी ग्राम मंगोना कला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह ग्राम चिचखेडा आंगनवाडी में सहायिका का काम करती है ।, उसका पति वासुदेव नागले किसी से बात करने पर बेवजह शक करता है। इस बात को लेकर आये दिन विवाद करता है ।,एक दिन पूर्व भी पति ने विवाद किया तो अपनी रिश्तेदार के घर ग्राम चिचखेडा चली गयी थी।मंगलवार को ग्राम चिचखेडा में आंगनवाडी भवन का ताला लगाकर बाहर निकली तो पति वासुदेव ने आंगनवाडी के सामने आकर पुनःविवाद किया और जान से मारने की नियत से साथ लाये चाकू से हमला कर दिया।,चाकू के हमले से चाकू टुटकर पेट में रह गया ।, आसपास के लोग बचाने के लिये आये तो पति वासदेव नागले मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टर ने उपचार कर पेट से चाकू निकाला । सुनिता की रिपोर्ट पर आरोपी वासुदेव नागले के खिलाफ अपराध धारा 109 बीएनएस पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया
आरोपी की तलाश के लिए मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत अहाके , प्रभात पट्टन पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रघु काकोडे, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, आरक्षक सलमान, शिवराम परते, मेहमान कवरेती, और सैनिक दिनेश रघुवंशी की टीम गठित की गई ,।टीम द्वारा घटना कारित कर फरार हुये आरोपी वासुदेव पिता नागोराव नागले 48 साल निवासी ग्राम मंगोना कला की खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान फरार आरोपी वासुदेव ग्राम मंगोना कला के पास पोल्ट्री फार्म के पीछे छुपा हुआ मिला ।जिसे अभिरक्षा में लेकर चाकू का टूटा हुआ हिस्सा हत्था को घटना स्थल के आसपास फेंकना बताये जाने पर तलाश कर जप्त किया गया । आरोपी वासुदेव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।