डायल हंड्रेड ने बाल विवाह रुकवा दिया

भैंसदेही- भैंसदेही विकासखंड के ग्राम सवालमेंढा में रविवार को डायल हंड्रेड की मदद से एक बाल विवाह रुकवा दिया।डायल हंड्रेड के एएसआई हरिनारायण यादव ने बताया कि डायल हंड्रेड पर ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी गांव में एक नाबालिक लड़की का विवाह होना है।सूचना मिलने पर गांव के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ उम्र जांच की गई जिसमे उसकी उम्र 3-4 महा कम निकली।इस पर अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देते हुए बाल विवाह को अपराध बताया।ऐसा करने पर होने वाली कार्रवाई से अवगत कराया।इस पर परिजनों ने विवाह टालने का निर्णय लिया।इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर सुनीता कासदेकर, हेड कॉन्स्टेबल बंसीलाल टेकाम,पायलट अरविंद मालवीय मौजूद थे ।