राम मंदिर में विशाल भजन संध्या

*श्री राम मंदिर में विशाल भजन संध्या आज*
भैंसदेही
राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के विश्व विराट महोत्सव को लेकर नगर के मध्य में स्थित श्री राम मंदिर बाजार चौक भैंसदेही। मैं आज रविवार को सायंकाल 4:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन समस्त नगर वासियों की और से किया गया है श्री राम मंदिर से जुड़े हुए प्रशांत देशपांडे जी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम मंदिर को लेकर समस्त नगर वासी अपनी अपनी आस्था श्रद्धा के पुष्प मंदिर पर समर्पित कर रहे हैं सभी का अतुलनी सहयोग मिल रहा है आज रविवार को सायंकाल 4:00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें मिनी अनूप जलोटा सचिन भाऊ जोशी जिले की सुप्रसिद्ध भजन गायिका भूमि सोनी चिचोली संगीतकार के रूप में रूपेश मालवी कीबोर्ड तबला तथा एंकर हड़प्पा मौला कलाकार ऑर्गेनाइजर योगेश सोनी ऑक्टोपैड अंकित सरनेकर ढोलक गज्जू अमला ढोल शिवम लोखंडे द्वारा वादन किया जावेगा समस्त संगीत प्रेमी भजन प्रेमी राम भक्त तथा सनातनी बंधुओ से निवेदन की भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्री राम मंदिर विशाल भजन संध्या का आनंद उठाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं