बालाजीपुरम में किया होलिका दहन,जमकर उड़ाया गुलाल

बालाजीपुरम में किया होलिका दहन,जमकर उड़ाया गुलाल
बैतूल मप्र l भारत के पांचवें धाम श्री रुक्मिणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम में गुरुवार की शाम होलिका दहन किया जिसके बाद भक्त प्रहलाद की पूजा अर्चना कर रंग गुलाल लगाया गया इस अवसर पर बालाजी भक्तों ने भी होलिका दहन और रंग गुलाल लगाया l
बालाजीपुरम मंदिर प्रांगड़ में होलिका बनाई गई थी साथ ही होलिका में होलिका की गोद में भक्त प्रहलाद को बिठाया गया था शाम से ही यहां लोगो की भीड़ इक्कठा होने लगी थी l होलिका दहन के पहले राक्षसी सेना ने मशाल जुलूस निकाला और होलिका में आग लगाई होलिका दहन के बीच भक्त प्रहलाद को होलिका से बाहर निकाला गया और पूजा अर्चना की गई बालाजीपुरम मंदिर के सभी देवी देवताओं की पालकी यात्रा निकाली गई l होलिका दहन के बाद मंदिर संस्थापक सेम वर्मा और उनकी उतनी जय देवी वर्मा ने भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही भगवान को गुलाल लगाया इस दौरान मौजूद भक्तों ने भी जमकर गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी l