दिवंगत सोहन राठौर की स्मृति में वितरित किए हेलमेट
हेलमेट पहनकर यात्रा करने का दिलाया संकल्प

बैतूल। सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए समाजसेवी सोहन लाल राठौर की जन्मजयंती पर उनके परिवारजन ने बिना हेलमेट सड़क परिवहन चला रहे राहगीरों को हेलमेट वितरित किये, उनके परिवार का कहना है कि किसी अपने को खोने का दर्द वही जान सकता है जिन्होंने किसी अपने को दर्दनाक दुर्घटना मे खोया हो, परिवार का मानना है कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने से कई लोगों के असमय मृत्यु हो जाती हैं, परिवार का सहारा छिन जाता हैं। इसी बात से प्रेरणा लेकर बैतूलबाजार नाके पर जरूरतमंद लोगो को हेलमेट वितरित किये। सभी को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर यात्रा करने का संकल्प दिलाया। आम धारणा है कि हेलमेट पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए लगाया जाना चाहिए लेकिन कभी न कभी हेलमेट आपकी बेशकीमती जिंदगी को बचाता है। दो पहिया वाहन चालकों को सुरक्षित रहने के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना ही चाहिए। दिवंगत सोहन राठौर के मित्रों ने कहा कि सोहन को हमने मामूली सड़क दुर्घटना में खो दिया। उस दिन यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो शायद आज वह हमारे बीच होते।  स्वर्गीय सोहन राठौर का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कम उम्र में कई आयाम गढ़े। इस अवसर पर परिवार के सदस्य बबलेश राठौर , मोटी राठौर , दुर्गेश राठौर ,शैलेंद्र राठौर, मयूर राठौर , कपिल राठौर , निखिल राठौर , नैतिक राठौर एवं अशीष राठौर , ललित राठौर , दीपक राठौर , अरविंद राठौर , सोनू राठौर , विक्की राठौर , भूपेंद्र राठौर , उमेश राठौर , नरेन्द्र राठौर , हर्षित राठौर , विशाल राठौर उपस्थित थे।