बैतूल पुलिस ग्राउंड पर अचानक उतरा हेलीकॉप्टर बना चर्चा का विषय

बैतूल मप्र l रविवार को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर बने स्थाई हेलीपेड पर अचानक से एक हेलीकॉप्टर उतरा और जो चर्चा का विषय बन गया की हेलीकॉप्टर क्यों आया है और उसमे कौन है l हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर लोग हेलीपेड तक पंहुच गए और पूछताछ करने लगे लेकिन उन्हें पता नही चल सका की हेलीकॉप्टर क्यों आया है कुछ लोग तो कहने लगे की हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग है l हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद फिर दोबारा उड़ा और कुछ समय बाद फिर हेलीपेड पर वापस उतर गया था l फिर वंहा मौजूद अधिकारियों से पता चला की ये हेलीकॉप्टर जिले से होकर गुजरने वाली रेलवे की फ्रेट कॉरिडोर लाइन का सर्वे कर रहा है l

दरअसल विजयवाडा से इटारसी तक फ्रेट कॉरिडोर लाइन का कार्य होना है जिसका सेटेलाइट सर्वे पहले ही हो चुका है अब यह  सर्वे हेलीकॉप्टर में लगे एक लेडार सेंसर द्वारा किया जा रहा है इस रेल लाइन कार्य सर्वे टेंडर हैदराबाद की आर वी एसोसियस कंपनी को मिला है l इस कंपनी के इंजीनियर इस हेलीकॉप्टर से रेल लाइन का सर्वे कर रहे है l  इंजीनियर निधेस कुमार सिंह द्वारा बताया गया की विजय वाड़ा से इटारसी तक एक फ्रेट कॉरिडोर  रेल लाइन बनना है यह लाइन मौजूदा पैसेंजर लाइन से अलग होगी यह लाइन करीब साढ़े नौ सौ किलोमीटर लंबी होगी l हेलीकॉप्टर से किए जा रहे सर्वे से तैयार डेटाबेस रेल मंत्रालय को एजेंसी सौंप देगी जिसके बाद रेलवे तीसरी  लाइन का कार्य शुरू करेगी l सर्वे करने आया हेलीकॉप्टर और सर्वे करने आई टीम शाम 4 बजे के करीब रवाना हो गई l