इंदौर में भारी बारिश का दौर जारी, शहर हुआ पानी-पानी
इंदौर । इंदौर सहित प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है। इंदौर में पिछले 24 घंटों में शनिवार तक सात इंच बारिश हो चुकी है और सुबह से झमाझम जारी है। इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर में बारिश का कोटा पूरा हो चूका है और नदी-नाले उफान पर हैं। यहां तक की सड़कें और गलियां तक नदी में तब्दील हो चुकी है। शहर की सड़कों के हालात तो यह है कि घुटनों के ऊपर तक पानी आ चुका है। कार के टायर पूरी तरह से डूब चुके हैं, यातायात बाधित हो चुका है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचली बस्तियों में पानी भर गया है और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है।
बंगाली चौराहे पर सड़क पर जलजमाव।
एनडीआरएफ और नगर निगम ने पिलियाखाल जनता कालोनी से लोगो को रेस्क्यू किया। 8 दिन के बच्चे को भी निकालते हुए टीम के सदस्य ले गए।