आफत बनकर बरस रही बारिश और ओलों ने किसानों की फसल की बर्बाद, आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन लोग हुए घायल

 

बैतूल मप्र l बेमौसम बारिश आफत बनकर बरस रही है साथ ही ओले की मार से किसानो की फसल बर्बाद हो गई है l रविवार को दोपहर बाद आमला ब्लॉक में जमकर बारिश हुई इतनी तेज बारिश बरसात के मौसम में भी नही होती जितनी की अप्रैल माह में गर्मी के सीजन में हो गई l आफत की इस बारिश ने किसानो की गेंहू की फसल को बर्बाद कर दिया है l आमला ब्लॉक के रतेड़ा खुर्द गांव में रविवार को जमकर बरसात हुई साथ ही ओले भी गिरे कुछ ही देर में ओलों की सफेद चादर बिछ गई थी इस बेमौसम बारिश ने किसानो के खेतों में पककर खड़ी गेंहू चने की फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है l इस बारिश के दौरान आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गए l छावल गांव में प्रसिद्ध रेणुका माता के दर्शन कर निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग ओले और बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे इसी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी और पेड़ गिर गया जिसमे पेड़ के नीचे खड़े करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हे हैंडर्ड डायल और निजी वाहन से अस्पताल इलाज के लिए पंहुचा या गया था l

देखें वीडियो