*कुन्बी समाज महिला संगठन का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम बासनेर कला में संपन्न*

*नन्ने मुन्ने बच्चों ने लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग*

भैंसदेही। क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज महिला संगठन ब्लॉक भैंसदेही का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम बासनेर कला के शिवाजी मंगल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान श्री गणेश व छत्रपति शिवाजी महाराज, मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पश्चात की गई। जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सुशीला गलफट आठनेर, लता गावंडे ,सुमन बर्डे ,चारुमति बंजारे, भारती गावंडे ,बेबी चड़ोकार ,अनीशा मस्की, भावना कावड़कर का भैंसदेही महिला संगठन द्वारा स्वागत किया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखे, वहीं स्वजातीय महिलाओं ने समाज को प्रेरणा देने वाले नाट्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सौभाग्य के प्रतीक हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर उपहार भेंट किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला ब्लॉक संगठन की अध्यक्षा सत्यदेवी लोखंडे, सचिव नीलू दवंडे, सह सचिव नमिता धाड़से,कोषाध्यक्ष कविता कावड़कर, हल्दी कुमकुम कार्यक्रम अध्यक्ष गीता सेलकरी, कन्यादान महोत्सव समिति अध्यक्ष पुष्पा खाड़े, महिला सशक्तिकरण अध्यक्ष माधवी देशमुख, संरक्षक डॉ अनीता धाड़से, कुसुम खाड़े, उषा पांसे, मीना धोटे, मंगला लोखंडे, सुनीता माकोड़े, किरण अड़लक, सरिता गीद,नीलु ठाकरे, उमा सोनारे, पूजा बारस्कर, गायत्री देशमुख, सोनाली अड़लक, संगीता को से मीना लिखितकर सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन माध्वी देशमुख, सत्यदेवी लोखंडे द्वारा किया गया। अंत में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती गीता सेलकरी द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति* - हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें पोखरनी से गौरी कावड़कर, बासनेरकला मालेगांव सहित ग्रामीण क्षेत्र के बालिकाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति  दी। वहीं नाट्य के माध्यम से समाज को नई प्रेरणा दी। लगभग 2 बजे शुरू हुए हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम देर शाम तक चलते रहा। जिसमें समाज की छोटी-छोटी बेटियों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों का मन जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में संगठन की अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे माधवी देशमुख ने मराठी में उखाने बताए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया।
*वृद्ध महिलाओं का किया सम्मान*-शिवाजी मंगल भवन बासनी कला में आयोजित हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में महिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धजन महिलाओं का साल श्रीफल से सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
*कोविड-19 के नियमों का किया पालन* - हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया। सभी महिलाओं ने मास्क लगाये थे, वहीं हाथो को सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में कोविड 19 कोरोना महामारी से बचने एवं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी महिलाओं ने अपने-अपने विचार रखे।
-------------------------