*हल्दी-कुमकुम 11 को*
 
भैंसदेही क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज महिला संगठन भैंसदेही का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम 11 फरवरी को उमा लॉन शिवमंदिर भैंसदेही में दोपहर 1 बजे आयोजित होगा। क्षत्रिय लोनारी कुन्बी समाज महिला संगठन ब्लाक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे ने उक्त देते हुए महिला संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगे। उन्होंने सभी स्वजातीय बंधुओं से हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में शािमल होने का आग्रह किया है।