*हल्दी कुम-कुम कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*
        
भैंसदेही क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज महिला संगठन भैंसदेही द्वारा सामाजिक संस्कृति की धरोहर *हल्दी कुमकुम* कार्यक्रम का आयोजन श्री रेणुका माता सिद्धपीठ धामनगॉंव में  रविवार दिनांक 22 जनवरी 2023 आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भैंसदेही विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से माता-बहिने उपस्थित हुई।  आठनेर महिला समाज संगठन  की बहनो ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। गायत्री परिवार द्वारा गायत्री हवन एवं मॉं रेणुका की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया । समाज की वरिष्ठ बुजुर्ग माताओ के चरणों को पखार कर,माथे पर कुम-कुम का तिलक लगाकर,शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया ‌।नव बालाओ द्वारा प्रेरणा दायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत की गई।सभी माता बहिनों ने हल्दी-कुमकुम का टीका लगाकर मॉं रेणुका से एवं बुजुर्ग माताओ से सदा सुहागिन रहने का आशिर्वाद स्वीकार किया ‌। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला अध्यक्ष श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे, हल्दी कुमकुम कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती गीता सेलकरी, श्रीमती माधवी देशमुख, श्रीमती पुष्पा खाडे, कोषाध्यक्ष, श्रीमती कविता कावड़कर, सचिव श्रीमती नीलू दवंडे, संरक्षक श्रीमती कुसुम खाड़े, श्रीमती चंद्ररेखा बारस्कर, महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुबड़े, श्रीमती छाया नावंगे, श्रीमती अनीता बारस्कर, श्रीमती भूमि कनाठे, श्रीमती कुसुम झरबड़े, श्रीमती ललिता धोटे, श्रीमती नमिता धाडसे ग्राम धॉंमनगॉंव से हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम की आधारशिला श्रीमती उषा पांसे,सरोज वागद्रे,विमला चिल्हाटे, सविता देशमुख,सुमन पांसे,जयवंती साकरे,मंजुरा साकरे,उषा लिखितकर,मोना कोसे,वंदना चिल्हाटे,देवी देशमुख, ममता वंजारे, किरण गलफट,वीणा सराटकर,मीरा कनाठे,निर्मला धोटे,रीता गीद, सरिता गीद,बेबी कापसे ,सरिता पांसे, नर्मदा धोटे,रमा पांसे एवं ग्राम धामनगॉंव की समस्त माता बहिनों के विशेष सहयोग से मॉं रेणुका की आरती प्रसाद एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।