*गाजे बाजे के साथ हुआ गुरु माता का नगर आगमन* 
भैंसदेही= सकल जैन धर्म की गुरु माता का नगर आगमन गुरुवार को सुबह भैंसदेही में हुआ और सकल जैन धर्म के सभी लोगों के द्वारा नवापुर ग्राम पहुंचकर उनकी अगवानी की गई इस संदर्भ में जैन समाज के अध्यक्ष और अधिवक्ता उमेश जैन ने बताया कि गुरु माता नगर में लगभग तीन दिवस रुक कर धर्म प्रभावना करेगी उन्होंने बताया कि गुरु मां का विहार सिद्ध क्षेत्र मुक्तागिरी से भोपाल की ओर चल रहा है इसके पूर्व अगवानी के दौरान गुरु मां का पूजन अर्चन किया गया एवं गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कर उन्हें जैन मंदिर तक ले जाया गया इस दौरान जैन समाज के लोगों ने उन्हें जगह-जगह रोक कर उनकी पूजा अर्चना की