धूमधाम से निकाली गुणवंत बाबा की पालकी यात्रा

*धूमधाम से निकाली गुणवंत बाबा की पालकी यात्रा*
*आज बटेगी महाप्रसादी*
भैंसदेही मंगलवार को गुणवंत बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा ने गांव का भ्रमण किया। पालकी यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने रांगोली उकेरी थी। आंगन को फूलों से सजाया था। दरअसल बगदरा में गुणवंत बाबा का प्रगटोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। दो दिवसीय प्रगकोत्सव के पहले दिन गांव में पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ पालकी यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। पोखरनी वार्ड 2 से होते हुए पालकी यात्रा बगदरा पहुंची। बताया जाता है कि बगदरा में गुणवंत बाबा का तेईसवा प्रगट दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें 6 फरवरी को पालकी यात्रा निकाली गई। 7 फरवरी को हवन-पूजन और महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया जायेगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित होने की अपील की है।