जमकर उड़ा गुलाल, गणेश प्रतिमाओं का देर रात तक हुआ विसर्जन
जमकर उड़ा गुलाल, गणेश प्रतिमाओं का देर रात तक हुआ विसर्जन
बैतूल बाजार l धार्मिक नगरी कहे जाने वाले नगर बैतूल बाजार में गुरुवार को अनंत चौदस को बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणेश विसर्जन किया गया l वैसे तो नगर में पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार गणेश विसर्जन दशमी को करने की प्रथा चली आ रही है इसलिए दशमी को अधिकांश गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दशमी को कर दिया गया था l गणेश उत्सव में मंडलों द्वारा स्थापित की गई बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चतुर्दशी को किया गया l
देखें वीडियो
दोपहर से ही गणेश विसर्जन का कार्य गणेश घाट और भवानी घाट पर किया जा रहा था कुछ घरों की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया l मंडलों में विराजे गणेश प्रतिमाओं में शिवसेना के गणेश जी जोकि कृष्ण मंदिर में स्थापित किए गए थे जिन्हे विसर्जन दोपहर 12 बजे बाजे गाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया था इस दौरान युवाओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और नाचते हुए भवानी घाट ले जाकर विरार्जन किया l वन्ही सलाईपुरा सहित पटवारी मोबाइल चौक के साथ अन्य मंडलों के गणेश प्रतिमाएं भी युवाओं ने डीजे की धुन पर नाचते हुए देर रात तक विसर्जन स्थल पर पंहुचे और विसर्जन किया गया l