सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सातवे वेतन मान के साथ नियमित करें सरकार:निलय डागा


कांग्रेस नेताओं के साथ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना स्थल पहुंचे विधायक डागा

संविदा कर्मचारियों के धरना आंदोलन को दिया समर्थन, मांगों को बताया जायज 

 

बैतूल। नियमतीकरण की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा पुराने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संविदा कर्मी लगातार अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा सहित कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण गोठी, मनोज मालवे, हेमंत वागद्रे सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज बताया।विधायक निलय डागा ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने सहित नियमित करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम दिया। श्री डागा ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कई वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। संविदा कर्मचारियों के लिए बीमारी हैं। जिसके कारण वह अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। 

-- जिलेभर में प्रभावित हुई स्वास्थ्य सेवाएं--

बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिलेभर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से केंद्रों पर पहुंचने वाले मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में एक नीति लागू की थी, जिसके तहत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतनमान दिया जाना है, लेकिन अब तक उक्त वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश के अधिकांश संविदा कर्मचारी सेवानिवृत्ति पर पहुंचने वाले हैं, किंतु सरकार ने उन्हें भी अबतक नियमित नहीं किया है। सरकार से मांग है कि शीघ्र ही प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित किया जाए।