गुरुवार को सोने की कीमत 513 रुपये की तेजी के साथ 49,738 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, पिछले कारोबारी दिन में कीमती पीली धामु 49,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी उछाल आया है। चांदी की कीमत 190 रुपये की तेजी के साथ 63,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,032 रुपये प्रति किलोग्राम थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने के भाव में आज आई तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में रात भर की तेजी को दर्शाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 1,876 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 23.58 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।